Reasoning Practice set, Bpsc tet special reasoning practice, reasoning chapter wise practice shree, रीजनिंग इम्पोर्टेन्ट प्रश्न , रीजनिंग महत्वपूर्ण प्रश्न
1.उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार से सम्बन्धित है जिस प्रकार से पहला शब्द दूसरे शब्द से सम्बन्धित है।
पासा : घन :: पृथ्वी : ?
(a) ब्रह्माण्ड
(b) चांद
(c) गोला
(d) सूर्य
2. एक विशिष्ट कोड भाषा में, "MAN" को "28" तथा "SUN" को "54" लिखा जाता है। इस कोड भाषा में "BIT" को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) 29
(b) 31
(c) 34
(d) 37
3. एक कूट भाषा में, 'people are confident' को 'lur bur duk' लिखा जाता है, 'we are helpful' को 'kur duk sur' लिखा जाता है। 'we have cars' को 'sur mur jur' लिखा जाता है और 'people have honesty' को 'lur jur nur' लिखा जाता है तो 'confident' का कोड क्या होगा?
(a) bur
(b) duk
(c) jur
(d) lur
4. चार अक्षर-समूह दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी न किसी तरह से संगत हैं और एक असंगत है। असंगत अक्षर-समूह का चयन करें।
(a) TVX
(b) JLN
(c) NOQ
(d) CEG
5. निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगी।
10, 17, 31, 52, 80, ?
(a) 115
(b) 125
(c) 135
(d) 105
6.दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उस संख्या का चयन करें जो प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर आएगी?
(a) 12
(c) 15
(b) 8
(d) 13
7.शिवा पूर्व की ओर 18 किमी. चलता है। वह बायीं ओर मुड़ता है तथा 37 किमी. चलता है। वह बायीं ओर मुड़ता है तथा 24 किमी. चलता है। वह अपने आरंभिक बिन्दु से किस दिशा में है?
(a) दक्षिण-पूर्व
(b) उत्तर-पूर्व
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) दक्षिण-पश्चिम
8. अनीता, बबीता की बहन है और धर्मेन्द्र, सुषमा का भाई है। यदि सुषमा, अनीता की बहन है, तो बबीता, सुषमा से किस प्रकार से संबंधित है?
(a) दी गई जानकारी अधूरी है।
(b) भाई
(c) बहन
(d) चाची/मामी
9. A + B का अर्थ है 'A बेटी है B की'
A - B का अर्थ है 'A पत्नी है B की'
A × B का अर्थ है 'A पति है B का'
A ÷ B का अर्थ है 'A पिता है B का'
यदि K - S ÷ J × B + CQ है, तो Q कैसे संबंधित है, J से?
(a) ससुर
(b) नाना
(c) पिता
(d) बेटा
Reasoning Practice set, Bpsc tet special reasoning practice, reasoning chapter wise practice shree, रीजनिंग इम्पोर्टेन्ट प्रश्न , रीजनिंग महत्वपूर्ण प्रश्न
10.प्रश्न में दिए गए वेन आरेख निम्न विकल्पों में से किसमें दिए गए आइटम के बीच के संबंध को दर्शाता है।
(a) सेब, फल और सब्जियां
(b) पृथ्वी, ग्रह और बृहस्पति
(c) टेबल, कुर्सियाँ और फर्नीचर
(d) खेल, क्रिकेट और टेनिस
11. दिए गए वेन आरेख में, 'आयत', 'इंजीनियर' को दर्शाता है, 'वृत्त', 'मैनेजर' को दर्शाता है और 'त्रिभुज', 'विवाहित लोगों' को दर्शाता है। आरेख में दी गई संख्याएँ उन श्रेणी में आने वाले लोगों की संख्या को दर्शाती हैं।
कितने विवाहित लोग, इंजीनियर नहीं हैं?
(a) 70
(c) 29
(b) 13
(d) 16
12. एक टूर्नामेंट में,160 खिलाड़ियों में से 57 ने तीन खेलों यानी क्रिकेट, हॉकी बैडमिंटन में से किसी में भी भाग नहीं लिया। कुल 37 खिलाड़ियों ने केवल एक खेल में भाग लिया।10 खिलाड़ियों ने क्रिकेट और हॉकी दोनों में भाग लिया, लेकिन बैडमिंटन में नहीं 9 खिलाड़ियों ने हॉकी और बैडमिंटन दोनों में भाग लिया, लेकिन क्रिकेट में नहीं,और 13 खिलाड़ियों ने क्रिकेट और बैडमिंटन दोनों में भाग लिया, लेकिन हॉकी में नहीं। कितने खिलाड़ियों ने तीनों खेलों में भाग लिया?
(a) 30
(c) 32
(b) 34
(d) 38
13.नीचे दिए गए दो कथनों के बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। यह मानते हुए कि कथनों में दी गई जानकारी सत्य हैं भले ही वह सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो, यह निर्णय करें कि कौन सा/से निष्कर्ष तार्किक रूप से और निश्चित रूप से कथनों में दी गई जानकारी का अनुसरण करता है/करते हैं
कथन :
I. सभी मेज, किताबें हैं।
II. सभी पेन, किताबें हैं।
निष्कर्ष :
I. कुछ मेज पेन है।
II. कुछ किताबें पेन है।
(a) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(c) या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(d) दोनों निष्कर्ष I और निष्कर्ष II अनुसरण करते है।
14. छात्रों की एक पंक्ति में P बायें छोर से 17 वें और दायें छोर से 23 वें स्थान पर खड़ा था। यदि Q पंक्ति के ठीक बीच में खड़ा था, तो बाईं छोर से उसकी स्थिति क्या थी? (मान लें कि छात्र उत्तर दिशा की ओर मुख किए हुये थे।)
(a) 20th
(c) 22nd
(b) 18th
(d) 19th
15. पाँच शिक्षक P, K, A, R तथा M एक पंक्ति में दक्षिण की ओर मुख करके बैठे हुए है (जरुरी नहीं कि इसी क्रम में हो)। K, R के दायें दूसरे स्थान पर बैठा है। M, P के तुरन्त दायें बैठा है। दो शिक्षक M और A के मध्य बैठे हैं।
R के तुरन्त दायें कौन बैठा है।
(a) M
(b) K
(c) P
(d) A
16.15 अगस्त 2013 को सप्ताह का कौन सा दिन था?
(a) बुधवार
(b) मंगलवार
(c) गुरुवार
(d) सोमवार
17. How many triangles are there in the following figure?
नीचे दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं?
(a) 12
(b) 14
(c) 16
(d) 18
18. एक ही पासे की तीन अलग-अलग स्थितियां दिखाई गई हैं। जिस स्थिति में '' है, उसके विपरीत फलक पर कौन-सा चिह्न होगा?
(a)!
(b) +
(c)$
(d) @
19. उस सही विकल्प का चयन करें, जो दिए गए शब्द- व्यवस्था को उस क्रम में इंगित करता है जिसमें वे किसी अंग्रेजी शब्दकोश में दिखाई पड़ते हैं-
1. Murder 2. Mould 3. Mundane 4. Mountain
5. Muscat
(a) 2, 4, 1, 5, 3
(c) 2, 3, 1, 5, 4
(b) 2, 4, 3, 1, 5
(d) 2, 3, 4, 1, 5
20.निम्नलिखित शब्दों को एक तार्किक और सार्थक क्रम में व्यस्थित करें।
1. Bicycle / साइकिल 2. Car / कार 3. Train / रेलगाड़ी
4. Bus / बस 5. Motorcycle /मोटरसाइकिल
(a) 12543
(b) 15243
(c) 13524
(d) 25134
21.निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्दों के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता।
TRANSFORMED
(a) ROSE
(b) TRADE
(c) STRAP
(d) SAND
22.निम्नलिखित समीकरण को सही बनाने के लिए किन दो चिह्नों को आपस में बदलना होगा। दिये गये विकल्पों में से संकेतो को चुने। 84÷4x5-4+5=104
(a) × और +
(b) ÷ और x
(c) ÷ और
(d) + और -
23.निम्नलिखित प्रश्न में कुछ कथन नीचे दिए गए है जिनके बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए है जो कि कथन पर
आधारित है। कथनों में दी गई जानकारी को सत्य मानते हुए, चाहे वे सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न लगते हों, निर्णय कीजिए कि दिए गए कौन-सा/से निष्कर्ष, कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता करते हैं।
कथनः
I. कोई K, L नहीं है।
II. कुछ L, M है। III. सभी M, G है।
निष्कर्ष :
I. कुछ G, L है।
II. कुछ M, L है।
III. कोई L, K नहीं है।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) सभी निष्कर्ष I, II और III अनुसरण करते है।
(c) कोई भी निष्कर्ष अनुसरण नही करता है।
(d) दोनों निष्कर्ष II और III अनुसरण करते है।
0 Comments